ind vs wi : रिकॉर्ड बताते हैं वेस्‍टइंडीज में आसानी से नहीं मिलती जीत
कितनी बार हुआ आमना-सामना :-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 90 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें 45 मैच भारत में जबकि 45 ही कैरबियाई धरती पर खेले गए।

ind vs wi : रिकॉर्ड बताते हैं वेस्‍टइंडीज में आसानी से नहीं मिलती जीत
भारत कितने मैच जीता :-
भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 16 मैच जीते हैं जिसमें कि 11 भारत तें जबकि 5 वेस्टइंडीज में।

ind vs wi : रिकॉर्ड बताते हैं वेस्‍टइंडीज में आसानी से नहीं मिलती जीत
वेस्टइंडीज है काफी आगे :-
वेस्टइंडीज को 30 मैचों में जीत मिली है जिसमें कि 14 भारत में वहीं अपनी धरती पर वह 16 बार विजेता रहे हैं।

ind vs wi : रिकॉर्ड बताते हैं वेस्‍टइंडीज में आसानी से नहीं मिलती जीत
सबसे ज्यादा मैच हुए ड्रा :-
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इनके बीच खेले गए 90 मैचों में 44 तो बेनतीजा रहे। भारत में कुल 20 मैच ड्रा हुए तो वहीं वेस्टइंडीज में 24 मैच को कोई नतीजा नहीं निकला।

ind vs wi : रिकॉर्ड बताते हैं वेस्‍टइंडीज में आसानी से नहीं मिलती जीत
मौजूदा प्रदर्शन भारत के नाम :-
कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ भारत को शायद पहले काफी परेशानी होती थी। लेकिन पिछली पांच सीरीजों पर नजर डालें तो भारत हावी रहा है। 2002 से लेकर 2013 तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टेस्ट सीरीज हुईं और हर बार जीत भारत को मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk