-बक्सर और यूपी के बलिया जिले तक के क्षेत्र में भंडार होने की संभावना

स्ढ्ढङ्खन्हृ/क्कन्ञ्जहृन्: सिवान जिले में तेल और गैस भंडार के संकेत मिलने पर तलाश के लिए केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने स्वीकृति दी है। ओएनजीसी ने रघुनाथपुर प्रखंड में मशीनें लगाकर काम शुरू किया है। जांच के दौरान खुदाई से मिले मिट्टी और अन्य तत्वों को जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश के बाद दिन-रात इंजीनियर खोज में लगे हैं। जीपीएस सिस्टम और गूगल मैप की सहायता से खोज जारी है। नक्शे के मुताबिक जिले के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में महाराजगंज से दारौंदा, हसनपुरा, चैनपुर, रघुनाथपुर के दिघवलिया, टारी, शुभहाता, चंवर, गंभीरार होते हुए पश्चिम एवं दक्षिण से निकलते हुए बलिया (यूपी) व बक्सर जिले तक भंडार होने का अनुमान है। इंजीनियरों के मुताबिक स्थलों की जांच की जा रही है। तेल भंडारण की खोज के लिए टेमो मशीन को इंजीनियरों ने अरहर, सरसों, बगीचे और खेत में गड्ढे बनाकर लगाया था। एक सप्ताह में उचित परिणाम मिलेंगे।