ALLAHABAD: सैम हिग्गिनबॉटम इन्स्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टक्नोलॉजी एण्ड साइंसेस में चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने कृषि एवं संबंधित विषय के साथ मैकेनिकल इन्जी। इलेक्ट्रिकल इन्जी। इलेक्ट्रानिक इन्जी। में भी प्रवेश को रुचि दिखाई। इसके अलावा अभ्यर्थियों में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं बीएससी माइक्त्रोबायोलॉजी में भी रूझान देखने को मिला। चेयरमैन प्रवेश परीक्षा प्रो। अजीत पॉल ने बताया कि तीसरे दिन की काउंसिलिंग में मेरिट क्त्रमांक 601 से 1200 तक के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता डा। रमाकान्त दूबे ने बताया कि छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने में सहूलियन प्रदान करने को विभिन्न बैंकों के स्टाल लगाये गये हैं। जिसमें शैक्षिक लोन भी दिया जा रहा है। डीन, विभागाध्यक्ष एवं विषेषज्ञों ने छात्रों को उनके रूचि के अनुसार पाठ्यक्त्रम का चयन करने में तकनीकी सुझाव दिया जा रहा है।