ऐसी होगी प्रक्रिया

ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको सभी निजी जानकारियां भरनी होंगी। अब इस भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ उसे इनकम टैक्स ऑफिस के पते पर पोस्ट करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया में आप अगर बीच में कहीं भी उलझें तो आपके लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी मौजूद होगा। इसके लिए आप 18001801961 पर कॉल कर सकते हैं। आइए आगे पूरे क्रम से जानें कि क्या है इसको अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया।

जरूरी है इनमें से एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी

इस क्रम में सबसे पहले आपको नीचे दिए गए हर सेक्शन में से एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालनी होगी।

पढ़ें इसे भी : घर बैठे बनवाएं PAN, जानें 7 आसान स्टेप्स

जरूरी डॉक्यूमेंट

1. आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर

आपको इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को आईडी प्रूफ के तौर पर जमा करना होगा -  

- आधार कार्ड

- वोटर आईडी कार्ड

- ड्राइविंग लाइसेंस

- पासपोर्ट

- फोटो वाला राशन कार्ड

- आर्म्स लाइसेंस

- केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी पब्िलक सेक्टर अंडरटेकिंग की ओर से जारी किया गया फोटो पहचान पत्र

- तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड

- सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन Contributory Health Scheme फोटो कार्ड

- सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर का साइन किया हुआ पहचान पत्र का सर्टिफिकेट

2. एड्रेस प्रूफ के तौर पर

फोटो आईडी के साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। इसके लिए आप नीचे बताए डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को दे सकते हैं।

- आधार कार्ड

- वोटर आइडी कार्ड

- ड्राइविंग लाइसेंस

- पासपोर्ट

- पति/पत्नी का पासपोर्ट

- पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आपका पता हो

- लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर

- केंद्र या राज्य सरकार की ओर से जारी किया अलॉटमेंट लैटर ऑफ अकमोडेशन (3 साल से पुराना नहीं)

- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन

- सांसद या विधायक या पार्षद या किसी गैजेटेड अफसर का साइन किया हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट

- कंपनी की ओर से जारी किया गया ओरिजनल सर्टिफिकेट

खो जाए pan card,तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्‍लाई

3. प्रूफ ऑफ डेट ऑफ बर्थ

डेट ऑफ बर्थ प्रमाण पत्र के तौर पर निम्न में से किसी एक को जमा किया जा सकता है।

- म्युनसिपल अथॉरिटी की ओर से जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र या जन्म और मृत्यु के रजिस्टरार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत  किसी दफ्तर की ओर से या फिर या भारतीय कॉन्सलेट द्वारा।

- पेंशन पेमेंट ऑर्डर

- रजिस्ट्रार ऑफ मैरिज की ओर से जारी किया गया शादी प्रमाणपत्र

- 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट

- पासपोर्ट

- ड्राइविंग लाइसेंस

- सरकार की ओर से जारी किया गया डौमिसिल सर्टिफिकेट

- मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र हो।

4. फोटो

पैन कार्ड एप्लीकेशन के साथ आपको अपनी दो हाल ही में खिंचवाई हुई तस्वीरें भी भेजनी होंगी।

अब देखें क्या होगा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका

सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर मिले इस लिंक Online Application for New PAN (Form 49A) पर क्लिक करें। उसके बाद एकदम नीचे तक स्क्रॉल करें और Apply for a new PAN Card के नीचे दिख रहे ड्रॉप डाउन मेन्यू में Individual को सलेक्ट करें। अब इसके साथ लिखे Select बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अब आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कोई कन्फ्यूजन है, तो इस पेज पर जाकर फॉर्म भरने की गाइडलाइन को भी एक बार पढ़ सकते हैं। यहां आपकी सारी समस्या का हल मिल जाएगा। पहला फील्ड AO Code है, जिसे आप उपरोक्त लिंक पर सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके भी अपने AO code के बारे में जानकारी ली जा सकती है। ये करने के बाद अब आप name, gender, address जैसे फील्ड तो भर ही सकते हैं।

ऐसे करेंगे पेमेंट

फाइनली जब एक बार आप सारी डिटेल भर देंगे तो पेमेंट का तरीका चुनें। ये फॉर्म के आखिर में है। PAN card application की फीस 105 रुपये है, लेकिन अतिरिक्त बैंक चार्जेस भी लग सकते हैं। यह पेमेंट के तरीके पर निर्भर है। आप इस फीस को डिमांड ड्राफ्ट, चेक, क्रेडिट या डेबिट कार्ट या फिर नेट बैंकिंग की मदद से भी दे सकते हैं। इसके बाद अब जब पूरा फॉर्म भर लें तो Submit पर क्लिक करें। भरी गई सारी जानकारियों को दोबारा ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद captcha code भरकर Confirm पर क्लिक करें। अब पेमेंट की टर्म्स एंड कंडिशन के साथ वाला पेज आपको दिखाई देगा। इसमें ऊपर दिख रहें ट्रांजेक्शन नंबर को नोट करें और आखिर में Agree पर क्लिक करें। अब आपकी पेमेंट पूरी हो गई। इसके आगे अब आपको एक acknowledgement form दिखाई देगा। इसमें 15-digit का acknowledgement number मिलेगा। इसका प्रिंट ले लें। Acknowledgement के प्रिंट आउट पर दो फोटोग्राफ लगा दें। acknowledgement form पर दिए गए बॉक्स के अंदर साइन करें। इस फॉर्म को एक लिफाफे में एक चेक या डीडी के साथ डालें और सभी जरूरी कागजात भी साथ में लगा लें। लिफाफे पर APPLICATION FOR PAN - ..... लिखें।

इस पते पर कर दें पोस्ट

अब इसे NSDL के पते पर पोस्ट कर दें। पता है Income Tax PAN Services Unit, NSDL e-Governance Infrastructure Limited, 5th floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016।  इस पूरी प्रक्रिया से NSDL में आपकी एप्लीकेशन, ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के 15 दिनों के अंदर पहुंच जाएंगी। उसके बाद प्रोसेसिंग के बाद वह लोग आपके दिए गए पते पर PAN card आपको भेज देंगे। आप चाहे तो अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस 02027218080 नंबर पर कॉल करके भी जान सकते हैं।

Personal Finance Newsinextlive fromBusiness News Desk

Business News inextlive from Business News Desk