एक अजीबोगरीब प्रयास के तहत पेशाब को बिजली के करंट में तब्दील करने में ब्रिटेन के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं।

ब्रिटेन के ब्रिस्टल रोबोटिक्स लैब के वैज्ञानिक इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

पेशाब से रिचार्ज होगा स्मार्टफोन! जानें पूरा सच

बिना इंटरनेट के चलता है व्हाट्सएप! जानें पूरा सच

इस प्रयोग के तहत पहले वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रो-एक्टिव सूक्ष्मजीवों से कई सिलिंडरों को भरा। ये ऐसे सूक्ष्मजीव थे जो खराब या गंदे पानी और पेशाब में पनपते हैं। ।

इसके बाद इन सूक्ष्मजीवों से इलेक्ट्रॉन का निर्माण होता है जिसका बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

पेशाब से रिचार्ज होगा स्मार्टफोन! जानें पूरा सच


सबसे सस्ता 4G VOLTE Smartphone सच में है कमाल, कीमत ऐसी कि दिल ललचाए रहा न जाए

दो लीटर पेशाब से 30-40 मिलीवाट बिजली का उत्पादन हो सकता है।

और इस बिजली का इस्तेमाल फिर फोन को रिचार्ज करने या रौशनी पैदा करने के लिए किया जा सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk