कब हो सकता है लॉन्च?
कुछ लोगों का मानना है कि इस सस्ते फोन को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 21 जुलाई को होने वाली वार्षिक आम सभा में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा जिओ अगले कुछ दिनों में बहुत ही किफायती नए टैरिफ प्लान की घोषणा भी करेगी। इसका 84 दिन की वैधता वाला धन धना धन ऑफर, जो 11 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, अब खत्म होने वाला है।

एचएसबीसी के डायरेक्टर और टेलीकॉम एनालिस्ट राजीव शर्मा ने कहा कि जिओ अपने 4जी फीचर फोन की कीमत 500 रुपए तक रख सकती है। इसका मकसद 2जी सब्सक्राइबर्स को सीधे 4जी में कन्वर्ट करना है। जियो इसके लिए प्रत्येक हैंडसेट पर 650 से 975 रुपए तक की सब्सिडी देगी।

5 बेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, भीग जाए फिर भी कोई फिक्र नहीं

तेज शुरुआत करने वाली जियो को कस्टमर अधिग्रहण में कुछ मंदी का सामना करना पड़ रहा है, इसका मुख्य कारण बाजार में सीमित किफायती 4जी हैंडसेट की उपलब्धता है। 4जी वोल्ट को सपोर्ट करने वाले फोन और किफायती कीमत से जियो को 2जी फीचरफोन यूजर्स को आसानी से टारगेट करने में मदद मिलेगी। अप्रैल 2017 तक जियो के पास 11.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे।

इससे सस्ता VOLTE Smartphone नही मिलेगा दुनिया में, फीचर्स भी हैं लाजवाब

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk