छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़े बमाईमाईस आइटीआई के तकनीकी सहायक को विभाग ने निलंबित करते हुए स्थानांतरण भी कर दिया है। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग निदेशालय रांची की ओर से जारी आदेश में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का हवाला देते हुए बर्मामाईस आईटीआई में फोर्जर एंड हीटट्रीटर अनुदेशक के पद पर पदस्थापित भूषण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा निलंबित अवधि में भूषण का मुख्यालय आइटीआई साहेबगंज रहेगा।

नहीं आ रहे हैं डी प्रसाद

इधर छात्रों से अवैध राशि की उगाही के मामले में धीरे-धीरे बर्मामाईस आईटीआई सहित कोल्हान के सारे आइटीआई केन्द्र के प्रिंसिपल सह विभाग के परीक्षा नियंत्रक डी प्रसाद की गर्दन भी फंसती जा रही है। इधर, शनिवार को भी प्रिंसिपल डी प्रसाद नहीं आये। फिलहाल सारा काम वे फोन से करवा रहे हैं और वे किसी दूसरे का फोन रिसीव भी नहीं कर रहे हैं।

प्रिंसिपल को गिफ्ट की थी इंडिका कार

बर्मामाईस आइटीआई में क्लर्क के नाम से मशहूर भूषण कुमार ने छह माह पूर्व ही प्रिंसिपल को इंडिका कार गिफ्ट में दी थी। फिलहाल यह इंडिका कार आइटीआई केन्द्र में पड़ी हुई है।