छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में चल रहे टेक्नो कल्चरल फेस्ट प्रोविनेन्स के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टोरी टेलर अमनदीप सिंह ने अपने रोचक कहानियों से छात्रों को मुग्ध कर दिया छात्रों ने उनकी कथाओं को सुनकर काफी आनन्द उठाया। इससे पहले नुक्कड़ नाटक, बोट सॉकर, गली क्रिकेट मूवी मेकिंग, लाइव चेस, ब्लाइंड कोडिंग, मॉक सी आई डी आदि कार्यक्रम हुए जिसमें क्विज प्रतियोगिता में फूकरान अहमद विजेता एवं रंजीत कुमार उपविजेता रहे, ब्लांइड में राकेश कुमार लाल विजेता व रोहित कुमार उपविजेता रहे, लाइव चेस प्रतियोगिता में मो आरिफ जाफर , अमरनाथ प्रमानिक, मो नावेद अख्तर व सौराभ अली को टीम विजेता हुई एवं अमित कुमार शर्मा, शरत कुमार राव, विनित कुमार एवं सन्नी कुमार की टीम उपविजेता रही।

विजेताओं को मिला प्राइज

सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को नकद ईनाम के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया। इससे पहले गुरुवार को इस फेस्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी एस पी प्रभात कुमार ने किया था। एसपी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बहुत कम कॉलेजों में आयोजित किए जाते हैं, यह आपकी खुशनसीबी है कि आर वी एस कॉलेज में प्रोविनेन्स-2018 आयोजित किया गया है। इसमें आपकी अपनी प्रतिभा को जाहिर करने का मौका मिला है। समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा कॉलेज के अध्यक्ष, बिन्दा सिंह, सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी सदस्य, शक्ति सिंह, निदेशक प्रो (डॉ) एम पी सिंह, प्राचार्य डॉ आर एन गुप्ता एवं अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।