रखा गया निर्जला व्रत
तीज के मौके पर सुहागन औरतों ने पूरा श्रंृगार किया और दिन भर निर्जला व्रत रहकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। तीज के दिन सुहागन औरतों को दूल्हन की तरह श्रृंगार करना होता है। इस दौरान लाल साड़ी और लाल चूड़ी का सबसे ज्यादा महत्व होता है। मांग में सिंदूर भरा जाता है। इसके साथ ही हाथों में महेंदी लगाई जाती है, और पैरों में आल्ता। पूजा के पहले इसी तरह श्रंृगार करना एक रिचूअल है। श्रृंगार के बाद पूजा की जाती है।

Market हुआ गुलजार
तीज के चलते संडे को मार्केट भी काफी गुलजार रहा। पिछले दो दिनों में मार्केट में साड़ी से लेकर अन्य श्रृगार के समान की जमकर सेल हुई। तीज के मौके पर औरतें हरी और लाल रंग की साड़ी और मेकअप के सामान ज्यादा परचेज करती हैं। मार्केट में महंगाई का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। पिछले साल के कंपैरिजन में इस साल काफी अच्छा बिजनेस हुआ।

Boutiques में उमड़ी भीड़
तीज के मौके पर अपने को सुंदरतम दिखाने की उम्मीद में सिटी के तमाम बुटीक्स और ब्यूटी पार्लर्स में सुहागन औरतों की काफी भीड़ रही। तीज के एक दो दिन पहले से ही औरतें ब्यूटी पार्लर्स में आकर श्रंृगार करवाने लगती हैं। तीज वाले दिन तो गजब की भीड़ देखी गई। कई पार्लर्स में तो एक वीक पहले से ऑर्डर बुक किये जाने लगते हैं। इसके अलावा संडे को सिटी की कई मेहंदी शॉप्स में भी लेडीज की काफी भीड़ रही।

एक वीक पहले हो गई थी पंडितों की एडवांस बुकिंग
तीज के चलते संडे को सिटी के तमाम मंदिरों में कई महिलाओं ने पूजा की। इस दौरान सिटी के साकची शीतला मंदिर, काली माता मंदिर, संकट मोचन मंदिर, कदमा शिव मंदिर, गोलमुरी शिव मंदिर, आदर्श नगर शिव मंदिर आदि में पूजा-अर्चना की गई। महिलाएं तीज को लेकर मंदिर और घर दोनों ही जगह पूजा करती है, हालांकि मंदिर में काफी विधि-विधान के साथ पूजा संपादित की जाती है। इसलिए कई औरतें मंदिर में ही आकर पूजा करती हैं। उधर कई जगह घर पर भी महिलाओं ने विधि-विधान के साथ पूजा की। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को तीज के रूप में मनाया जाता है। काशी पंचांग के अनुसार इस साल तीज की पूजा के लिए सही समय सैटरडे को शाम 5:00 बजे से लेकर संडे को दोपहर 4:29 मिनट तक था। जबकि हस्त नक्षत्र के हिसाब से संडे 9:22 बजे तक ही पूजा का समय घोषित किया गया था। कई घरों में भी पंडितों द्वारा कथा पढ़ी गई। पंडितों की तो एक वीक पहले से ही एडवांस बुकिंग हो गई थी।

Report by: jamshedpur@inext.co.in