पिता ने दर्ज करवाई चार लोगों के खिलाफ किडनैपिंग की एफआईआर

आठवीं में पढ़ने वाली बेटी को टेंपो से अगवा करने का लगाया आरोप

ALLAHABAD: जिस रोड पर लंबा जाम लगा था, वहां से गुरुवार को दिन में एक किशोरी अगवा हो गई। बात भले ही अजीब लगे लेकिन सुलेमसराय के रम्मन का पुरवा के एक शख्स ने यही आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रम्मन का पुरवा का एक युवक अपने चार दोस्तों के साथ आया और उनको पीटने के बाद 15 साल की बेटी को टेंपो में खींचकर भाग गया। इंप्लाई ने बेटी को अगवा करने, मारपीट की धाराओं में खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस अगवा करने की बात को संदिग्ध बता रही है।

सरकारी हॉस्पिटल में इंप्लाई है पिता

किशोरी का पिता सिटी के एक सरकारी हॉस्पिटल में क्लास फोर्थ इंप्लाई है। उसकी बेटी सुलेम सराय के रम्मन का पुरवा एरिया के ही एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं की स्टूडेंट है। वह एक साल फेल भी हो चुकी है। गुरुवार को दिन में 11 बजे वह खरीदारी करने के लिए खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन एरिया में रेलवे स्टेशन के पास गई थी। किशोरी का पिता भी उसी के साथ था। आरोप है कि उसी वक्त मोहल्ले का बंटू उर्फ पूर्णमासी अपने चार दोस्तों के साथ आया और इंप्लाई के साथ मारपीट करने के बाद भीड़ भरी सड़क पर उनकी बेटी को अगवा कर लिया। बंटू उनकी बेटी को अगवा करने के बाद टेंपो से भाग गया। घटना के बाद इंप्लाई खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि पुलिस को भी अगवा करने की बात हजम नहीं हुई। घटना का जो टाइम बताया गया है, उस वक्त रेलवे स्टेशन के पास जाम लगा हुआ था। हालांकि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि किशोरी का युवक से अफेयर चल रहा था। वह उसके साथ भाग गई है। इंस्पेक्टर समीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच लूकरगंज चौकी इंचार्ज सियाकांत चौरसिया को सौंपी गई है।