- उत्तर प्रदेश के कैराना से मायके लक्सर आई एक विवाहिता को पति ने मोबाइल पर दिया तलाक

- पीडि़ता ने तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर

LAKSAR: उत्तर प्रदेश के कैराना से मायके में लक्सर हरिद्वार आई एक विवाहिता को उसके पति ने मोबाइल पर तलाक दे दिया। मोबाइल पर बातचीत के दौरान पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। पीडि़ता व उसके मायके वालों ने तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

लक्सर कोतवाली के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शरीफ की बेटी खुशनसीब की शादी कुछ साल पहले शामली जनपद के कैराना निवासी एक युवक से हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी के बाद पति-पत्नी खुश थे, लेकिन ससुराल वाले उसे अक्सर दहेज के लिए प्रताडि़त करते रहते थे। रोजाना घर में होने वाली कलह से तंग आकर पति उसे अपने साथ कर्नाटक ले गया। तब से वह अपने पति के साथ कर्नाटक रह रही थी। आरोप है कि पिछले माह उसके ससुराल वालों ने उसकी सास की बीमारी का बहाना बनाकर उसके पति को घर बुलाया। तब पति उसे मायके छोड़कर अपने घर चला गया। खुशनसीब के अनुसार बुधवार को उसके पति की कॉल आई। उसका कहना था कि ससुराल वाले खुशनसीब से संतुष्ट नहीं हैं और वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता है। आरोप है कि इसके बाद पति ने फोन पर ही उसे तीन बार तलाक बोल दिया। फोन पर तीन बार तलाक सुनते ही वह सन्न रह गई। उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी उसकी मदद करने में असमर्थता जताई। इसके बाद शनिवार को विवाहिता अपने परिजनों के साथ लक्सर कोतवाली पहुंची और पुलिस को लिखित तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलाया गया है। दूसरे पक्ष से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।