RANCHI: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत लोगों को तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जा रही है। इसका पूरा खर्च झारखंड सरकार उठा रही है। इसी के तहत मंगलवार को 800 तीर्थयात्रियों को स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज में लगे कुंभ मेला के लिए रवाना किया गया। हटिया स्टेशन पर सीएम रघुवर दास ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तीर्थयात्री को कोई परेशानी न हो। सफर में जाने से पहले सभी को एक-एक ट्रैवल किट भी दिया गया। इसमें इमरजेंसी में काम आने वाली दवाएं व सामान हैं। मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और मंत्री अमर बाउरी, डीआरएम वीके गुप्ता, विधायक नवीन जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे।

ट्रेन में यात्रियों से पूछा हालचाल

टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन यात्रियों के साथ हटिया स्टेशन पहुंची। जहां रघुवर दास ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि वह अपने जीवनकाल में एक बार तीर्थ पर जरूर जाए। इसी को पूरा करने का बीड़ा सरकार ने उठाया है। इसके बाद सीएम ने ट्रेन में जाकर यात्रियों से उनका हालचाल भी पूछा।