PATNA : पहले से ही कई मुश्किलों में फंसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का परिवार एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शादी के महज पांच माह बाद ही पटना सिविल कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दी है।

12 मई को हुई थी शादी

दोनों की शादी इसी वर्ष 12 मई को हुई थी। काफी दिनों से दोनों में नहीं पट रही थी। विवाद इस कदर बढ़ गया कि महज पांच महीने के भीतर अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ गया। तेजप्रताप ने याचिका में ऐश्वर्या पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कहा है कि अब वह साथ नहीं रहना चाहते हैं। तलाक की अर्जी देने के बाद तेजप्रताप लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए रांची रवाना हो गए। लालू अभी रांची स्थित रिम्स में इलाज करा रहे हैं। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पौत्री एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री हैं। लालू परिवार के करीबी सदस्य की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। पटना सिविल कोर्ट में शुक्रवार को दायर याचिका का नंबर 1208 है। इसके पहले तलाक की अर्जी के बारे में लालू परिवार की ओर से कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। राजद विधायक और दोनों परिवार के नजदीकी भाई वीरेंद्र ने साफ इनकार करते हुए मीडिया को बयान दिया कि लालू परिवार में सब कुछ अच्छा है।