* हाथ में भगवद्गीता लिए रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे तेज
* ढाई घंटे तक लिया हाल, कहा-व्याकुल था मन
* तलाक पर बोले, मामला कोर्ट में है, उनकी लड़ाई जारी है

ranchi@inext.co.in
RANCHI : पिता लालू प्रसाद मेरे लिए भगवान कृष्ण, विष्णु और महादेव के रूप हैं। हाथ में भगवद्गीता लिए तेजप्रताप मंगलवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में जब लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे तब उन्होंने भावुक होकर कहा, उन के पिता भगवान तुल्य हैं। लालू प्रसाद से मिलकर उनकी सेहत का हाल लेने के बाद तेज बोले, पिता की तबीयत खराब है। कई दिनों से उनसे मिलने के लिए मन व्याकुल था इसलिए यहां आया।

ढाई घंटे पिता के साथ रहे
तेजप्रताप मंगलवार शाम चार बजे रिम्स पहुंचे और पिता से मुलाकात कर ढाई घंटे बाद साढ़े छह बजे निकल गए। पिता से मुलाकात से पूर्व उन्हो ́ने उनका इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा से भी मुलाकात की और लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टर झा ने उन्हें बताया कि लालू प्रसाद की सेहत में पहले से सुधार है। अब वे थोड़ा-बहुत टहलने भी लगे हैं। लालू से इतनी देर तक क्या बातचीत हुई, इस सवाल पर तेज ने कहा कि उन्होंने पिता को कहा है कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखें। तलाक संबंधी सवाल पर उनका जवाब था कि मामला कोर्ट में चल रहा है, उनकी लड़ाई जारी है।

जहानाबाद में रुके थे
जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव रात में जहानाबाद रुक गये थे। जहानाबाद में तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ गयी थी। जहानाबाद में ही उनका इलाज किया गया। ठीक होने के बाद तेजप्रताप यादव मंगलवार सुबह रांची के लिए अपनी गाड़ी से निकले थे। लालू का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि फिलहाल लालू का ब्लडप्रेशर, शुगर कंट्रोल में है। चिंता वाली यही बात है कि लालू क्रॉनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में ब्लड  प्रेशर, शुगर के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है।

ऐश्वर्या राय से तलाक की वजह आई सामने, जानें क्यों याचिका दायर की उनके पति ने

तेज प्रताप बोले मां-पापा से पहले ही ऐश्वर्या को लेकर कही थी ये बात, लेकिन नहीं माना परिवार

National News inextlive from India News Desk