यह 200 किमी तक की रफ्तार पर चलने में सक्षम है, लेकिन अभी ट्रैक इस लायक नहीं हैं कि ट्रेन को 200 किमी की स्पीड से चलाया जा सके। इसलिए अभी यह ट्रेन 160 किमी की रफ्तार पर ही चलेगी। इस ट्रेन में एक कोच एग्जीक्यूटिव क्लास (कुल 56 सीट) का और 12 कोच एसी चेयरकार (कुल 936 सीट) के हैं। यात्रा समय के लिहाज से तेजस एक्सप्रेस मुंबई से करमाली 8 घंटे, 30 मिनट में पहुंचेगी, जबकि जन शताब्दी एक्सप्रेस दादर से करमाली 8 घंटे, 40 मिनट में पहुंचाती है।
200 की स्पीड से ट्रैक पर दौड़ी तेजस एक्‍सप्रेस,देखें इस ट्रेन की खूबियां

20 परसेंट ज्यादा किराया
तेजस ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेन की अपेक्षा 20 परसेंट अधिक रखा गया है। ट्रेन में अधिक सुविधाएं होने के कारण किराया अधिक है। एलईडी टीवी, वाई-फाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से यह ट्रेन लैस है। जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं यह ट्रेन दे रही है, वे शानदार हैं। इस ट्रेन में धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
200 की स्पीड से ट्रैक पर दौड़ी तेजस एक्‍सप्रेस,देखें इस ट्रेन की खूबियां

तेजस एक्सप्रेस में ये है खास

स्वचालित दरवाजे केवल मेट्रो में ही हैं लेकिन अब इस ट्रेन में भी होंगे।

मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद यह ट्रेन सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है।

इस ट्रेन में यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा। -तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपए होगा।

यदि आप भोजन नहीं लेना चाहते हैं तो किराया के 2,525 रुपए होगा।

एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपए और बगैर भोजन के 1,155 रुपए तय किया गया है।

कपूरथला के रेल कोच कारखाने में इस ट्रेन के डिब्बे बनाए गए हैं।

ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर की सुविधा भी होगी।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk