-तेजप्रताप ने दोहराया-तेजस्वी को ही बनाना है सीएम

PATNA: परिवार में तनाव की बातों से इनकार करते हुए विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई तेजस्वी से नहीं सरकार से है। राजद अगर बिहार की सत्ता में आया तो छोटे भाई तेजस्वी यादव ही सीएम बनेंगे। जनता दरबार में उन्होंने तेजस्वी से भी शामिल होने की अपील की और भाइयों में विवाद की बात को विरोधियों की अफवाह करार दिया। लालू प्रसाद को सीबीआई द्वारा फंसाने का आरोप लगाते हुए युवा राजद द्वारा आयोजित धरना में बोल रहे थे। तेज प्रताप ने बुधवार को राज्य सरकार पर को कई मुद्दों पर विफल बताया। तेजप्रताप ने लालू के नाम पर पार्टी में दबंगई करने वाले नेताओं को भी चेताया। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो। कारी सोहैब ने कहा कि लालू को मनुवादी शक्तियों ने मनगढ़ंत मुकदमे में फंसाया। युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया और जिला पदाधिकारियों के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। अध्यक्षता करते पटना जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने की। सुरेश पासवान, देवमुनी सिंह यादव, प्रभात रंजन, विकास श्रीवास्तव, रामराज कुमार, इकबाल अहमद, फुदेना रविदास, शेखर यादव आदि मौजूद थे।

व्यापारी प्रकोष्ठ का धरना आज

बिहार की कानून-व्यवस्था के विरोध में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से राजद कार्यालय में गुरुवार को धरना का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।