आईआईआईटी में सांस्कृतिक तकनीकी एवं प्रबंधन उत्सव इफरवेसेन्स का शानदार समापन

ALLAHABAD: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में सांस्कृतिक तकनीकी एवं प्रबंधन उत्सव इफरवेसेन्स 2016 के अन्तिम दिन सोमवार की शाम बॉलीवुड के चर्चित रॉक स्टार बेनी दयाल के नाम रही। उन्होंने दिल बदतमीज दिल, हाले दिल, लोचा ई उल्फत सहित कई शानदार गीतों के जरिए खेल मैदान में उपस्थित भावी इंजीनियरों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इजरायल की गायिका व लेखक लेमोर बलाज ने भी अपनी गायिकी से सभी का मन मोह लिया। उनके साथ तीन भारतीय कलाकारों राहुल, जीवन सिंह एवं सौम्लया ने भारतीय वाद्य यंत्रों पर स्टेज पर संगत की।

दिनभर चला मनोरंजन का दौर

मंडे को हुये प्रमुख कार्यक्रमों में काग्नोसेन्टिया, क्विज प्रतियोगिता, टंग आ्ॅफ वार, एनिमैनिया, पेंन्टिग, बास्केटबाल, डबल ट्रबल, टंग ऑफ फायर, टीक टाक टू पानीपुरी, अनप्लग्ड, गली क्रिकेट, जुम्बा वर्कशाप, फूटसल आदि शामिल रहे। पांच दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं में 1200 से अधिक छात्रों ने अपने तकनीकी, प्रबंधन एवं सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिल्वर स्क्रीन पर रात्रि में हिन्दी और अंग्रेजी फिल्में भी दिखायी गयीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ। विजय चौरसिया, डॉ। विजयश्री तिवारी, प्रणव पाण्डेय, मेघना, क्षितिज गर्ग, क्षितिज त्रिपाठी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।