तेलंगाना मंदिरों में लगे ताले

तेलंगाना के 6000 पुजारियों ने मंदिरों में ताले लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की। पुजारियों का कहना है कि जब तक सरकार पुजारियों के लिए प्रतिमाह 20000 रुपये वेतन की व्यवस्था नहीं करती तब तक किसी भी मंदिर में भगवान की पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। फिलहाल तेलंगाना राज्य के धार्मिक अनुदान विभाग के तहत 12000 मंदिर पंजीकृत हैं। इन मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों को प्रतिमाह 3000 से 5000 रुपये दिया जाता है।

कैसे बचेगा मंदिरों का अस्तित्व

तेलंगाना अर्चक संघ के अध्यक्ष रंगा रेड्डी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो मंदिरों में अचर्ना की जिम्मेदारी कौन संभालने को तैयार होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे तो मंदिरों का अस्तित्व पर संकट आ जाएगा। सरकार का विरोध में 6000 से ज्यादा पुजारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर बाइक रैली निकाली। इसके साथ ही राज्य के लगभग 2000 बड़े एवं 10000 सामान्य मंदिरों में पूरे दिन ताला लगाकर रखा गया। मंदिरों के द्वार सिर्फ सुबह की आरती के लिए खोले जा रहे हैं और आरती एवं अर्चना सेवा को बंद रखा गया है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk