यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में तेलंगाना के निर्माण पर सहमति बन गई है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने कहा कि तेलंगाना के निर्माण पर सर्वसम्मति बन गई है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज शाम होनी है.

इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और यूपीए के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.

संयुक्त आंध्र प्रदेश समर्थकों ने मंगलवार को रायलसीमा और तटीय आंध्रा इलाक़ों में विरोध प्रदर्शन जारी रखे. प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री के एस राव के संसदीय क्षेत्र एलुरु में रैली भी आयोजित की.

कुरनूल में अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा और प्रदर्शन किया. कुरनूल रेलमंत्री के जया सूर्यप्रकाश रेड्डी का संसदीय क्षेत्र है.

राज्य के बँटवारें के विरोध में छात्रों ने विजयवाड़ा में भी व्यापक प्रदर्शन किया. यहाँ इंदिरा गाँधी नगर पालिका स्टेडियम के नजदीक करीब तीन हजार छात्रों ने रास्ता रोका. छात्रों ने तमाम नेताओं से राज्य के बँटवारे के विरोध में त्यागपत्र देने का आह्वान भी किया.

तेलंगाना के अलग राज्य बनने के बाद अन्य छोटे राज्यों की माँग भी तेज होगी. कांग्रेस कार्यसमिति के फ़ैसले के मद्देनजर कांग्रेस के नेता विलास मुट्टेवर ने महाराष्ट्र से अलग करके विदर्भ राज्य बनाने की माँग की है. उन्होंने इस संबंध में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी को एक पत्र भी लिखा है.

आंध्र प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने उन रिपोर्टों को ग़लत बताया है जिनमें कहा गया था कि यदि पृथक तेलंगाना बनाया गया तो वे मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को हालात से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में उन्होंने किरण रेड्डी से मुलाक़ात भी की.

कांग्रेस में फूट

इससे पहले तेलंगाना राज्य बनने का विरोध कर रहे कांग्रेसी सांसदों ने सोनिया गाँधी से मुलाकात की. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोनिया गाँधी ने उनकी चिंताओं का समाधान करने का भरोसा दिया.

सोनिया गाँधी के साथ बैठक के बाद सीमांध्रा से कांग्रेसी सांसद के बपीराजू ने कहा कि सोनिया गाँधी ने हमारे मुद्दों के समाधान का भरोसा दिया है. कांग्रेस पार्टी की इस अहम बैठक में पार्टी महासचिव दिगविजय सिंह और अहमद पटेल भी शामिल रहे.

तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता के टी रामाराव ने कहा, "हम बहुत खुश हैं, यह पिछले साल से चल रहे तेलंगाना के लोगों के संघर्ष का परिणाम हैं. लेकिन जब तक बिल संसद में नहीं आ जाता और पास नहीं हो जाता हम तब तक अपने प्रयास नहीं थामेंगे."

तेलंगाना को 1956 में आंध्र प्रदेश में मिलाया गया था. तब से कई बार अलग तेलंगाना राज्य के लिए अभियान किया जा चुका है. साल 2000 में अलग तेलंगाना अभियान ने एक बार फिर जोर पकड़ा और तब से हैदराबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं.

9 दिसंबर 2009 को अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने रिपोर्ट माँगी थी. तब से कई बार इस मु्द्दे को लेकर बैठकों हो चुकी हैं.

International News inextlive from World News Desk