छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टेल्को वर्कर्स यूनियन विवाद पर सोमवार को हाईकोर्ट में कोर्ट नंबर चार डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी। न्यायाधीश आर मुखोपाध्याय व आनंदा सेन मामले की सुनवाई करेंगे। छुट्टी के बावजूद हाईकोर्ट ने वेकेशन बेंच गठित की हैं। वेकेशन बेंच की इस पहली सुनवाई में उक्त मामले पर निर्णय होना हैं। इसे लेकर टाटा मोटर्स के हजारों कर्मचारियों की नजर कोर्ट पर टिकी हुई हैं। सुनवाई को लेकर एक दिन पूर्व रविवार को ही टाटा मोटर्स के अधिकारी व यूनियन नेता रांची चले गए हैं। टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट के डबल बेंच द्वारा यूनियन चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार ने इस मामले में 16 लोगों को पार्टी बनाया हैं जिसमें श्रम विभाग, कंपनी के अधिकारी व कई यूनियन नेताओं के नाम शामिल हैं।

यह है यूनियन का विवाद

अगस्त-17 में हाईकोर्ट ने टेल्को यूनियन के चुनाव पर रोक लगाते हुए यूनियन के तीनों खातों को फ्रीज कर दिया था। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने टाटा मोटर्स के कर्मचारी सह यूनियन सदस्य विजय भूषण मिश्रा व संदीप कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया गया था। फिर 23 अगस्त-17 को विजय भूषण मिश्रा ने एकलपीठ के उस आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी जिसमें एकलपीठ ने चार अगस्त को टेल्को यूनियन का चुनाव आठ सप्ताह में कराने का निर्देश दिया था। वहीं, कंपनी कर्मचारी संदीप कुमार सिंह ने 23 अगस्त को हीं यह कहते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है कि मई-2017 में बिहार सरकार द्वारा टेल्को यूनियन का निबंधन रद कर दिया गया है। यूनियन के दोनों गुटों के विवाद में यूनियन के पैसे का दुरुपयोग हो सकता है।