JAMSHEDPUR: टेल्को वर्कर्स यूनियन विवाद पर शुक्रवार को फैसला आएगा। इसे लेकर टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों के कर्मचारियों की नजर भी उस पर टिकी हुई हैं। बीते सोमवार को टेल्को यूनियन चुनाव पर रोक लगाने वाली प्रकाश कुमार की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। हाईकोर्ट में कोर्ट नंबर चार डिवीजन बेंच में करीब चार घंटे चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। इसे लेकर न्यायाधीश आर। मुखोपाध्याय व आनंदो सेन की वेकेशन बेंच में करीब चार घंटे की सुनवाई चली।

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छुट्टी के बावजूद हाईकोर्ट ने वेकेशन बेंच गठित की थी। दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी बातें व पक्ष रखा था। इधर सुनवाई को लेकर टाटा मोटर्स के हजारों कर्मचारियों की नजर कोर्ट पर टिकी हुई हैं। मामले को लेकर पिछले साल से ही आपसी विवाद चरम पर हैं। यूनियन विवाद श्रम विभाग के बाद हाईकोर्ट व अंतिम में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया हैं। टेल्को यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट के डबल बेंच द्वारा यूनियन चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हैं। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने वेकेशन बेंच में मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है। इधर एक दिन पूर्व गुरुवार को ही दोनों पक्ष के लोग रांची पहुंच गए हैं।