- जिले के 11 थाना के लैंडलाइन फोन नहीं कर रहे हैं काम, पांच का नहीं उठा फोन, आठ थाने पर मिला रिस्पांस

-डीजे आई नेक्स्ट की रिएलिटी चेक में हुआ खुलासा

varanasi@inext.co.in
VARANASI : बनारस पुलिस का दावा है कि पब्लिक के लिए बेहद सजग है. किसी भी माध्यम से अपराध की सूचना उस तक पहुंचे तो तत्काल एक्टिव हो जाती है. इस दावे का सच तो अलग मामला सबसे बड़ी बात यह कि पुलिस तक सूचना पहुंचे कैसे? क्योंकि थानों के लैंडलाइन फोन तो काम ही नहीं कर रहे हैं. जिन थानों के काम करते हैं वहां उठते ही नहीं हैं. डीजे आई नेक्स्ट ने सोमवार को रिएलिटी चेक किया. महिला समेत सभी 24 थानों के लैंडलाइन फोन मिलाया. इनमें से 11 थानों में फोन काम नहीं कर रहे थे. पांच थानों में रिंग बजने के बाद भी नहीं उठा. वहीं आठ थानों के फोन कुछ रिंग बजने के बाद ही उठ गए. आप भी पढि़ए रिएलिटी चेक की रिपोर्ट.

मिलाते रहिए मिलेगी ही नहीं

थाना नम्बर रिस्पांस

-आदमपुर 2330653 'डज नॉट इग्जिट' की आवाज आती रही

-रामनगर 2668234 लगातार मिलाने के बाद भी नहीं मिला.

-दशाश्वमेध थाना 2412650 देर तक व्यस्त मिला

-चौक थाना 2413777 अरसे से काम नहीं कर रहा है

-भेलूपुर थाना 2393179 ये नम्बर मौजूद नहीं है बताता रहा

-कैंट थाना 2503582 खामोश ही पड़ा रहा

-शिवपुर थाना 2282030 डज नॉट इग्जिट बताता रहा.

-लोहता थाना 2255444 ये नम्बर मौजूद नहीं है बताया

-जंसा थाना 2636293 फोन मिलाने पर मिला ही नहीं

-फूलपुर थाना 2627241 फोन काम नहीं रहा

-चोलापुर 2612287 आवाज आई कि यह नंबर मौजूद नहीं है.

डीजीपी का फरमान बेअसर
प्रदेश के डीजीपी का फरमान है कि पुलिस थानों का कम्युनिकेशन बिल्कुल ठीक होना चाहिए. ताकि पब्लिक किसी आपात स्थिति में मदद के लिए तत्काल पुलिस तक अपनी बात पहुंचा सके. पब्लिक से प्रॉपर कम्युनिकेशन के लिए हर थानों को लैंडलाइन मुहैया कराया गया है. यह बेहद कारगर साबित होता है. सबको पता है कि थानेदार साहब का मोबाइल उठे या ना उठे पर लैंडलाइन पर कॉल करने पर थाने में मौजूद किसी न किसी से बात तो जरूर हो जाएगी. इसलिए पब्लिक इस पर भरोसा सबसे ज्यादा करती है. अब थानों का लैंडलाइन ही काम ना करें तो इमरजेंसी में पब्लिक भला कैसे पुलिस की मदद ले?

जरूरी नहीं समझा फोन उठाना
सारनाथ थाना के लैंडलाइन नंबर 2595406 पर घंटी गई लेकिन फोन उठा नहीं. लंका थाना के लैंडलाइन नंबर 2366656 पर कॉल करने के बाद फोन उठाकर काट दिया गया. वहीं रूरल एरिया के कपसेठी थाना का लैंडलाइन नंबर 2630799, बड़ागांव थाना का लैंडलाइन 2622254, चौबेपुर थाना का लैंडलाइन 2615229 भी नहीं उठा.

इन थानों ने दिया तुरंत रिस्पांस
रिएलिटी चेक में कई थाने बेहद सजग मिले. उनके लैंडलाइन पर फोन करने पर तुरंत रिस्पांस मिला. जिनका फोन कुछ रिंग बजने के बाद ही उठा उनमें शामिल रहे कोतवाली, लक्सा, चेतगंज, सिगरा, जैतपुरा, मंडुवाडीह, रोहनिया, मिर्जामुराद थाना

बता रहे तमाम वजह
थानों के लैंडलाइन खराब होने और नहीं उठने के बारे में एसएसपी आनंद कुलकर्णी से बात की गयी तो उन्होंने इसके कुछ कारण बताए. उनका कहना है कि शहर के अधिकतर एरिया में खोदाई कार्य हो रहा है. कहीं सीवर पाइप लाइन तो कहीं किसी अन्य कार्य के लिए खोदाई जारी है. इनकी वजह से टेलीफोन के वायर डैमेज हो जाते हैं. जिसके चलते कई बार काम नहीं करते हैं. वहीं चर्चा है कि बहुत से थानों का बिल जमा नहीं होने से लाइन काटी गयी है.