-थर्सडे को कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले, सरकार की योजनाओं को जनप्रतिनिधियों से भी बताएं अधिकारी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने थर्सडे को कानपुर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सामने जनप्रतिनिधियों ने यह बात कही कि उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में अधिकारी जानकारी ही नहीं देते हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने भी यह बात महसूस की है। इस मुद्दे पर योजना समिति की बैठक के बाद डिप्टी सीएम अधिकारियों से बोले, हर विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की पूरी जानकारी दें ताकि वह लोगों तक योजनाओं को पहुंचाएं और जनता इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला योजना की बैठक में म्फ्ख् करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है।

---------------

बॉक्स में लगाएं

--------------

कानपुर बनेगा मॉडल

डिप्टी सीएम बोले, प्रदेश में कानपुर का एक अहम स्थान है। यहां का विकास प्रदेश के अन्य जिलों के लिए मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बिना भ्रष्टाचार के विकास होगा। बैठक के दौरान कई मामलों में अनियमितता देखने को मिली है, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। पिछली सरकारों में शुरू की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना का विकास सही तरह से नहीं किया गया था जिसे अब तेजी से किया जाएगा। विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे। यहां के विकास कार्य पूरे सूबे के लिए पे्ररणादायक बनेंगे। कहा कि नालियों के बिना सड़क नहीं बनाई जाएंगी। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बिठूर में अन्य योजनाओं की शुरुआत के लिए कहा है।