तेलुगु अभिनेत्री नीतू अग्रवाल को उनके हैदराबाद वाले घर से रविवार को गिर फ्तार किया गया. कुर्नूल के एसपी ए रवि कृष्णा ने बताया कि नीतू अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. संभवत: उसकी पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी.

चंदन तस्करी के मामले में 27 वर्षीय टॉलीवुड अभिनेत्री आरोपी नंबर दस के रूप में नामजद है. इस मामले में करीब दो महीने पहले कुर्नूल में लाल चंदन के 34 लट्डा जब्त किए गए थे. इस मामले में 13 अप्रैल को वाइएसआर कांग्रेस नेता और चगलामारी मंडल अध्यक्ष के मस्तान वाली को गिरफ्तार किया गया था. नीतू ने अपने बैंक खाते से चंदन तस्करों के खाते में 1.05 लाख रुपये भेजे थे. इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में नीतू ने बताया कि उसने मस्तान वाली से शादी की थी और उस पर घरेलू ङ्क्षहसा का आरोप लगाया है. नीतू ने 2013 में वाली की आई फिल्म ‘प्रेम प्रेयणम’ में काम किया था.

नीतू पर कीमती लकड़ी के तस्करों के साथ साजिश करने के खिलाफ आईपीसी और वन अधिनियम की दूसरी महत्वपूर्ण धाराओं के तहत आपराधिक साजिश के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

National News inextlive from India News Desk