लू के थपेड़े

ऑस्ट्रेलिया में तापमान के बढ़ने के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. गर्म हवाओं के देश के पश्चिमी भाग से दक्षिण-पूर्व में फैलने के साथ ही प्रशासन ने स्वास्थ्य चेतावनी जारी कर दी है. एबीसी न्यूज ने मौसम विभाग के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस पूरे सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. ऐसे में नवजात, कम उम्र के बच्चों व वृद्धों का विशेष रूप से अपना ख्याल रखे जाने की जरूरत है. कई इलाकों में आग लगने का खतरा भी बना हुआ है.

तेजी से फैली आग

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मौसम विभाग के एलिसडेर हेंसवर्थ ने कहा कि देश में पिछले कुछ दिनों में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान था. गर्म हवाएं अब पूर्व का रुख कर रही है, जो अगले दो दिनों में देश के दक्षिणी हिस्से व उत्तर पश्चिम विक्टोरिया तक फैल जाएंगी. इस बीच, पर्थ के जंगलों में आग लगने से 44 घरों के पूरी तरह से नष्ट हो जाने की खबर है. हादसे में एक अन्य व्यक्ति के झुलसने की भी खबर है. आग रविवार को पार्क विले इलाके में लगी थी और तेजी से आसपास के क्षेत्र में फैल गई. गर्म हवाओं के कारण आसपास का तापमान काफी बढ़ गया है.

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk