- मिनिमम और मैक्सिमम पारा नीचे आने के आसार, ठंड बढ़ाएगी परेशानी

- मौसम रहेगा साफ, खिलेगी अच्छी धूप

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार उठा-पटक मचाए हुए है। सुबह सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं, तो वहीं दोपहर में धूप भी दिक्कत बढ़ा रही है। वहीं, शाम में फिर ओस और हवाएं परेशानी बढ़ा रही हैं। हालत यह है कि मौसम की इस उठापटक से लोग बीमार भी हो रहे हैं। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो अब पारे का मीटर लगातार डाउन होगा। इस दौरान सुबह और शाम तो ठंड रहेगी ही, दिन में भी हवाएं चलने से गर्मी का अहसास कम होगा। वहीं महीने के आखिर में जाकर लोगों को अच्छी ठंड का सामना करना पड़ेगा।

सर्द हवाएं करती रहीं परेशान

मौसम का मिजाज मंगलवार को काफी उठापटक भरा रहा। जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी की वजह से गोरखपुर और आसपास के इलाकों में सिहरन बढ़ गई। इसकी खास वजह उत्तर-पश्चिमी हवाएं रहीं, जिसकी असर यहां खूब नजर आया। सुबह से ही सूरज की तपिश कम रही, जबकि हवाएं परेशानी बढ़ाती रही। दोपहर में भी सूरज खिला लेकिन इस दौरान इसकी किरणों में आम दिनों वाली सख्ती नहीं रही। देर शाम को मौसम सर्द होने लगा और हवाओं की वजह से ठंड महसूस होती रही। इस दौरान टेंप्रेचर की बात करें तो मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां चार डिग्री नीचे आया आकर 28.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।