- प्रात: 4 बजे से औघड़नाथ में शुरु होगा जलाभिषेक

- शहर के सजाए जा रहे शिवालय, औघड़नाथ मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना

Meerut । इस साल 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए जिले के शिवालयों में तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है, साथ ही कांवडि़ए भी जल लेने के लिए निकल चुके हैं। वहीं, औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता किए गए हैं। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, एक्स्ट्रा गार्ड, जनरेटर द्वारा बिजली की व्यवस्था, निशुल्क जूता स्टैंड व जलाभिषेक के लिए लोटों की व्यवस्था की गई है। औघड़नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पं। श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। प्रात: 4 बजे से शिवभक्त पूजा-अर्चना करेंगे।

इस बार औघड़नाथ मंदिर में भगवान भोलेबाबा का सिर्फ जलाभिषेक किया जा सकेगा। अन्य द्रव्य पदार्थ जैसे दूध, दही, शहद व गन्ने का रस इत्यादि नहीं चढ़ाए जा सकेंगे।

पं। श्रीधर त्रिपाठी, मुख्य पुजारी, औघड़नाथ मंदिर