जाम के चलते वॉल्वो दो घंटे लेट

रामादेवी चौराहे पर लगे भीषण जाम के चलते लखनऊ से शहर आने वाली वोल्वो बस 2 घंटे लेट हो गई। 12 बजे आने वाली बस 2 बजे झकरकटी बस अड्डे पर पहुंची। इसके अलावा भी करीब दर्जन भर बसें लेट हो गईं। शहर में जगह-जगह लगने वाले भीषण जाम से आए दिन बसें अड्डे पर पहुंचते-पहुंचते लेट हो जाती हैं। आने में लेट होती हैं। जिसका खामियाजा पैसेंजर्स को भुगतना पड़ता है।

कई बार शिकायत की

झकरकटी बस अड्डे के बाहर टेम्पो वालों की अराजकता का आलम यह है कि सवारियां भरने के चक्कर में गेट के बाहर ही गाडिय़ां खड़ी रखते हैं स्टेशन एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि टेम्पो चालकों की अराजकता से पैसेंजर्स को काफी समस्या होती है। जाम भी लगता है। इस संबंध में कई बार आरटीओ से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन एक-दो दिन ठीक रहने के बाद फिर पुराना ढर्रा शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि अब अराजकता फैलाने वाले टेम्पो की फोटो खींचकर आरटीओ को भेजी जाएगी। रविवार को टोकन लेने वाले बस कंडक्टर्स के भी चालान।