दीपावली पर प्रशासन जारी करता है पटाखा स्टॉलों के अस्थाई लाइसेंस

आगरा। दीपावली नजदीक है, लेकिन पटाखों के स्टॉल के लिए अस्थाई लाइसेंस देने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इसकी वजह अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं सौंपना है। दो बार रिमाइंडर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एसीएम व एसडीएम को देनी थी रिपोर्ट

डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर आयुध प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व सीपी सिंह ने सभी एसीएम व एसडीएम को आतिशबाजी स्टॉकिस्ट्स की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए थे। अधिकारियों को स्टॉकिस्ट्स के यहां रखरखाव के इंतजामों की जांच कर रिपोर्ट देनी थी।

रिमाइंडर लेटर भेजे गए

इसे लेकर असलाह बाबू द्वारा दो बार संबंधित अधिकारियों को रिमाइंडर लेटर भेजे गए। इसके बावजूद अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी है। कुछ अधिकारियों ने दी भी है तो वह भी आधी-अधूरी है। इसके चलते अब तक अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं मांगे गए और न ही इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा सके हैं।

हर बार जारी होती हैं लाइसेंस

बता दें, हर बार दीपावली पर पटाखा स्टॉल लगाने के लिए प्रशासन द्वारा अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाते हैं। इसे जारी करने से पहले प्रशासन पटाखा स्टॉल के स्थान का भौतिक निरीक्षण कराता है।

इन्होंने दी आधी-अधूरी रिपोर्ट

एसडीएम बाह

एसीएम प्रथम

एसीएम चतुर्थ

एसडीएम किरावली

एसडीएम फतेहाबाद

एसडीएम एत्मादपुर

एसडीएम खेरागढ़

इन्होंने नहीं दी रिपोर्ट

एसीएम द्वितीय

एसडीएम सदर

सिटी मजिस्ट्रेट

एसीएम तृतीय