- वर्षो से विभाग की उदासीनता झेल रहे ग्रामीण

- जिम्मेदार देते रहे हैं कार्य के नाम पर सिर्फ आश्वासन

JUNGLE DHUSHAN: पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल सुभान अली के साईं टोले से वेलवा नहर रोड तक बिजली विभाग की लापरवाही का सुबूत लटक रहा है। यहां सड़क किनारे बांस लटका कर चार सौ मीटर तक बिजली तार लटकाए गए हैं। ढीले तारों के चलते जहां हर वक्त ग्रामीणों को दुर्घटना की आशंका लगी रहती है। वहीं, कार्य करने का जगह जिम्मेदार केवल दिलासा देने में लगे हैं।

दो गांवों की सरहद है दिक्कत

जंगल सुभान अली के सात टोले मिलाकर एक ग्राम सभा बनी है। इन सभी टोलों में अब तक बिजली सप्लाई की सुचारू व्यवस्था नहीं हो पाई है। हाल ये है कि ग्रामीण किसी तरह बांस लगवाकर बिजली जला रहे हैं। सबसे ज्यादा डर साईं टोले पर है जहां काफी तार लगे हैं। यहां के राम धनी, मो। रफीक, कलमूं, राजू, रमाशंकर आदि लोगों ने बताया कि पांच साल से अधिकारियों के चक्कर काटे जा रहे हैं लेकिन अब तक एक पोल तक नहीं लग सका है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मी सागर ने बताया कि विभाग दो गांवों के बीच बार्डर होने के चलते दिक्कत बता रहा है।

वर्जन

कार्य के लिए गांव चयनित किए जा रहे हैं। अगर यह गांव भी चयनित हुआ तो पोल लगाकर केबल ठीक कर दी जाएगी।

- अच्छे लाल पटेल,

जेई, बिजली विभाग