- कोतवाली दंगे में अब तक पुलिस ने दस को जेल भेजा

Meerut : कोतवाली थाना एरिया में हुए दंगे को लेकर कार्रवाई में दबिशें देकर पुलिस ने अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें मंगलवार तक तीन लोगों को जेल भेजा और बुधवार तक कुल आठ लोगों को जेल भेजा गया। जिनमें शुभम के कातिल भी शामिल होने बताए गए। वहीं गुरुवार तक दो और पकड़े गए, यानि अब तक दस लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

अब तक ये पकड़े गए

पुलिस ने तीन लोगों को मंगलवार के दिन पकड़ा। जिनमें कांच का पुल लिसाड़ी गेट का अमीरुद्दीन, तीरगरान के आलम और मोरी वाली गली गुदड़ी बाजार के शादाब का शादाब था। इसी क्रम में बुधवार को पांच और गिरफ्तार किए गए, जिनमें गुदड़ी बाजार का बिलाल पुत्र फुरकान, ऊंचा सद्दीक नगर लिसाड़ी गेट का मतलूब उर्फ भूरा पुत्र फजलू रहमान, साबुन ग्रान कोतवाली का अजहर उर्फ कालू पुत्र मोहसीन, पूर्वा इलाही बख्श ब्रह्मापुरी का समसुद्दीन पुत्र सइदुद्दीन, करमअली कोतवाली का नदीम पुत्र समसुद्दीन शामिल थे। इसके साथ ही गुरुवार को पुलिस ने दबिशें देकर दो आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें तीस उर्फ तैय्यब और नवीन उर्फ चिकला शामिल थे। इनको भी जेल भेज दिया गया। अब बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिशें देने में लगी है।