व्हीकल्स आग के हवाले

एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित लोगों ने बॉडी के साथ रोड जाम कर हंगामा शुरू करने के साथ ही सात व्हीकल्स को भी आग के हवाले कर दिया गया। एक अन्य घटना में एक की मौत हो गयी। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक एमजीएम थाना एरिया स्थित एनएच-33 पर बालिगुमा के पास हुए रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। यह घटना मंडे अर्ली मार्निंग करीब 4.30 बजे की है।

Pick-up van व ट्रैक्टर की हुई सीधी भिड़ंत
इन्फॉर्मेशन के मुताबिक कुछ शॉपकीपर्स पिक-अप वैन से जगन्नाथपुर से हाट गम्हरिया मार्केट जा रहे थे। इस बीच चाईबासा की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने पिक-अप वैन को टक्कर मार दी। दामोदरपुर गांव के पास हुआ यह एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि पीक-अप वैन के परखच्चे उड़ गए। मंडे की मार्निंग लगभग 8.30 बजे हुए इस एक्सीडेंट में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि इतने ही लोग इंजर्ड हो गए।

सात vehicles में लगायी आग
एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित लोगों ने दो ट्रेलर और चार ट्रक समेत सात व्हीकल्स में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में भी तोड़-फोड़ की। इसके बाद सभी बॉडी को रोड पर रखकर रोड जाम कर दिया। वे लोग एक्सीडेंट में मरने वालों की फैमिली के लिए 20-20 लाख रुपए का मुआवजा और गवर्नमेंट सर्विस की मांग कर रहे थे।

दिया आश्वासन
इस दौरान मधु कोड़ा, एमएलए गीता कोड़ा के अलावा मंझगांव के एमएलए बडक़ुंवर गागराई सहित अन्य प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर के डीएसपी रजत मनी बाखला मौके पर पहुंचे व मृतक की फैमिली मेंबर्स को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

एक्सीडेंट में एक की मौत तीन injured
उधर मंडे की अर्ली मॉर्निंग बालिगुमा के पास हुए रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को ट्रीटमेंट के लिए टीएमएच ले जाया गया। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक अर्ली मार्निंग लगभग 4.30 बजे कोलकाता से रांची जा रही कंचन बस ने एक ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में तुरियाबेड़ा निवासी डोमो गोराई की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग इंजर्ड हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व ट्रैक्टर व बस को जŽत कर लिया।

इनकी हुई मौत

मोहसीन आलम (55), कलीम अख्तर (30), मो। इम्तियाज (32), मो। इस्तियाक (40), सैफ  अख्तर (20), अली हसन उर्फ लल्लू (25), शाहबाज आलम (25), मो। इकबाल (45) व डांगर पूर्ति।

ये हुए injured
जाहीर रशीद, मो। सैफिउल्ला, तौसिफ, बबलू गोप, गंगाधर पुरती, रवि गोप, लक्षमण गोप, बबलू गोप, जाहिद

Report by: jamshedpur@inext.co.in