मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

भारतीय क्रिकेटर के रूप में 1959 में कप्तानी करने वाले दत्त गायकवाड़ ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इनके बेटे अंशुमन गायकवाड़ भी इन्हीं के नक्शेकदम पर चले।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

योगराज सिंह भी भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे हैं। इन्होंने भारत के लिए 6 वन डे और 1 टेस्ट मैच खेला है। आज इनके बेटे युवराज सिंह भी क्रिकेट में ही परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

आज स्टुवर्ड बिन्नी भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने भी अपने पिता रोजर बिन्नी की राह को ही अपनाया। रोजर बिन्नी ने 27 टेस्ट व 72 वनडे मैच खेले हैं।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

सुनील गावस्कर भारत के क्रिकेट के मशहूर बल्लेबाजों में एक हैं। सुनील विश्व क्रिकेट में 3 बार खेले हैं। खेल जगत के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित सुनील का बेटा रोहन भी इसी दुनिया से जुड़ा है।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

क्रिकेट की दुनिया में लाला अमरनाथ भी एक मशहूर चेहरे रहे हैं। उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ अपने शानदार खेले की वजह से 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा बन चुके हैं। इनके एक भाई सुरिंदर ने भी क्रिकेट को ही अपनी दुनिया बनाई।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बेटा भी अर्जुन भी यहीं पर अपना करियर बना रहा है। अर्जुन अभी अंडर-16 में क्रिकेट खेल रहा है। वह काफी मेहनत कर रहा है।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

क्रिकेटर विजय मांजरेकर करीब 14 साल भारतीय टीम का हिस्सा रहे। इन्होंने भारत के लिए कुल 55 टेस्ट मैच खेले हैं। पिता की राह को अपनाते हुए संजय भी आगे बढ़े।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

आज मोहम्मद कैफ भी भारतीय क्रिकेट में एक जाने-माने बल्लेबाज हैं। यह काफी अच्छा खेलते हैं। यह रेलवे और उत्तर प्रदेश के डोमेस्टिक क्रिकेटर रहे मोहम्मद तारिफ के बेटे हैं।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

क्रिकेटर अरविंद पुजारा को कौन नहीं जानता है। फस्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले इस क्रिकेटर का बेटा चेतेश्वर पुजारा भी इसी दुनिया में नाम कमा कर रहा है।

मिलिए क्रिकेट के मशहूर इन 10 परिवारों से...

मोहम्मद शमी आज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। यह क्रिकेटर तौसिफ अली के बेटे हैं। तौसिफ लोकल लेवल के क्रिकेट में फास्ट बॉलर रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk