- एसआरएन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दिया सर्जरी को अंजाम

ALLAHABAD: एसआरएन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गुरुवार को दुर्लभ सर्जरी को अंजाम दिया है। कई घंटे चली मैराथन सर्जरी में डॉक्टरों की टीम ने मरीज की जांघ से दस किलो का ट्यूमर निकाला है। जिसकी जांच के लिए उसे पैथोलॉजी लैब भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक कौशांबी की चायल तहसील के रहने वाले चालीस वर्षीय रामधन को दाएं पैर में दर्द की शिकायत पिछले नौ साल से थी। जिसकी वजह से वह चलने-फिरने का मोहताज हो गया था। जांच में पता चला कि उसकी दांई जांघ में ट्यूमर है। गुरुवार को डॉ। प्रबल नियोगी, डॉ। मोहित जैन, डॉ। सुनील कुमार, डॉ। अमित, डॉ। निखिलेश, डॉ। संतोष और एनेस्थेटिस्ट डॉ। बीके राव की टीम ने कई घंटे ऑपरेशन कर मरीज के पैर से दस किलो का ट्यूमर निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। उसे सर्जरी वार्ड के बेड नंबर फ्फ् पर भर्ती कराया गया है। ऐसे मामले काफी रेयर होते हैं इनमें ट्यूमर बनने का कोई बड़ा कारण अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।