-मोबाइल नंबर 9334617436 और 7050417825 से की थी पैसों की मांग

JAMSHEDPUR: सोनारी थाना पुलिस ने क्0 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोपी अहमद राजा को धर-दबोचा। शनिवार को सोनारी थाना में हेड क्वार्टर-ख् के डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि सोनारी के रहने वाले शक्ति सिंह को मोबाइल नंबर 9फ्फ्ब्म्क्7ब्फ्म् और 70भ्0ब्क्78ख्भ् से क्0 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर शक्ति सिंह के बच्चे का अपहरण करने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि फ् दिसबंर को खेलने के दौरान आरोपी ने बच्चे का अपहरण का प्रयास भी किया गया था, लेकिन बच्चे के चिल्लाने की वजह से वह अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हुआ। डीएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जाल बिछाकर गोलमुरी के रहनेवाले अहमद राजा को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि अहमद ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया गया है।

क्9भ् यूनिट ब्लड कलेक्ट

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज तथा एचडीएफ सी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बल्ड डोनेशन कैंप का संचालन कॉलेज के प्रो। डॉ। सुधीर झा एवं प्रो। डॉ। सुब्रतो महतो की देख-रेख में किया गया। इस अवसर पर कैंप का उदघाटन करते हुए कॉलेज के सेक्रेटरी भरत सिंह ने कहा कि मानव सेवा के लिए रक्तदान से अच्छा माध्यम और कोई नहीं है। पेशेंट्स का जीवन बचाने में डोनर की भूमिका डॉक्टर के बराबर ही होती है। इस मौके पर कॉलेज के युवा स्टूडेंट्स के बीच बल्ड डोनेट करने की होड़ मची रही। कैंप में सबसे पहले कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने बल्ड डोनेट किया। दिन भर चले बल्ड डोनेशन कैंप में कॉलेज के स्टूडेंट्स के अलावा टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान कैंप में क्9भ् यूनिट बल्ड संग्रह किया गया। कैंप को सफल बनाने में कॉलेज के रोटरैक्ट क्लब के रोहित पांडे, शमा कौसर एवं उनके टीम की भूमिका सराहनीय रही।