श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: इंटरस्तरीय 3,262 सरकारी और गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, संबद्धता प्राप्त एवं अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में सत्र 2018-20 के लिए सोमवार से नामांकन प्रारंभ होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को ओएफएसएस पोर्टल पर प्रथम चयन सूची जारी की। सूबे में पहली बार ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से इंटर में नामांकन हो रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए पोर्टल पर कुल 11,46,790 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। प्रथम चयन सूची में 9,81,285 विद्यार्थी शामिल हैं। इनका नामांकन 20 से 25 अगस्त तक होगा। शिक्षक, छात्र और अभिभावक को प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी होने पर मदद के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 जारी किया है। इस पर सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक पर सम्पर्क कर सकते हैं।

चार काउंटर खोलने का आदेश

1.22 लाख अपने पुराने स्कूल में लेंगे नामांकन

उच्च माध्यमिक स्कूलों से उत्तीर्ण 4,41,283 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 1,22,007 विद्यार्थियों को गृह संस्थान ही आवंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त 2,73,790 विद्यार्थियों को अन्य बेहतर संस्थान आवंटित किए गए हैं। बोर्ड ने नामांकन के लिए शिक्षण संस्थानों को कम से कम चार काउंटर खोलने का निर्देश दिया है।