-पेट्रोल पम्पकर्मियों बाइक सवार से की अभद्रता

>BAREILLY: प्रभा सिनेमा के सामने कम्पनी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर दस रुपए का सिक्का लेने से इनकार कर दिया। आरोप पेट्रोल पम्पकर्मियों ने युवक की बाइक को पम्प पर ही खड़ा कर लिया और उसके साथ अभद्रता की। परेशान होकर पीडि़त युवक ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। जहां पर पीडि़त ने पेट्रोल पम्प के तीन कर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जा रहा था भाई के घर को

कोतवाली थाना क्षेत्र के 188 सिविल लाइंस निवासी अमित मौर्य दोपहर को करीब 12 बजे भाई शिवनाथ निवासी बीसलपुर रोड जा रहा था। उसके साथ पत्नी उमरावती और दो बच्चों भी थे। रास्ते में उसने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर सौ रुपए का पेट्रोल डलवाया और दस रुपए के दस सिक्के दिए। जिस पर पेट्रोल डालने वाले युवक ने उससे दस रुपए के सिक्के दो से अधिक लेने से मना कर दिया। जब अमित ने कहा कि उसके पास केवल दस के ही सिक्के हैं और पैसे उसके पास नहीं हैं। यह सुनते ही पेट्रोल पम्प कर्मियों ने उससे अभद्रता करनी शुरू कर और उसकी बाइक वहीं खड़ी कर ली। अमित ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कोतवाली ले गई। जहां पर अमित ने पेट्रोल पम्प कर्मी अजय, चन्दन और सुपरवाइजर विकास कुमार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली में बैठा लिया है।