1. पिछले दो दशकों में मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो दावोस में मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। इसके पहले एचडी देवगौड़ा ने 1997 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया था।

2. दुनिया के इस आर्थिक महाकुंभ में व्यापार, राजनीति, कला और शिक्षा के क्षेत्र से नामचीन लोग शामिल होगें। भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी सहित 130 लोग शिरकत करेंगे।

10 बातें जिनसे आप जान पाएंगे दावोस को भारत के लिए क्‍या बनाता है खास

3. दावोस में प्रधानमंत्री के अलावा उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इनमें वित्तमंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं।

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दावोस में 60 बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबिल डिनर करेंगे। इन कंपनियों में हिताची व एयर बस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस डिनर में 20 भारतीय कंपनियों के सीईओ भी मौजूद रहेंगे।

10 बातें जिनसे आप जान पाएंगे दावोस को भारत के लिए क्‍या बनाता है खास

5. इस आर्थिक महाकुंभ में हिस्सा लेने के अलावा पीएम स्विटजरलैंड से द्विपक्षीय वार्ता भी करेगें, जिससे भारत व स्विटरजरलैंड के बीच रिश्ते मजबूत होने की आशा है।

6. आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेन्चेट और संगीतकार एल्टन जॉन के साथ भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान को भी इस आर्थिक बैठक में सम्मान दिया जाएगा।

10 बातें जिनसे आप जान पाएंगे दावोस को भारत के लिए क्‍या बनाता है खास

7. दावोस यूरोप में सबसे ऊंची जगह पर बसा हुआ है, जिसकी आबादी सिर्फ 11 हजार है। यह स्विटजरलैंड की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है जो वासर नदी के किनारे बसा हुआ है।

8. आज दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम भले ही 5 दिनों तक चलती है। कभी यह दो सप्ताह तक चला करती थी।

10 बातें जिनसे आप जान पाएंगे दावोस को भारत के लिए क्‍या बनाता है खास

9. इस सम्मेलन में विश्व भर की 2000 कंपनियों के सीईओ के हिस्सा लेने की आशा है। पूरे सम्मेलन में 400 अलग_अलग सत्र होंगे।

10. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) स्विट्जरलैंड की गैर लाभकारी संस्था है। इसका मकसद बिजनेस, राजनीति, शैक्षिकव अन्य क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं व अग्रणी लोगों को एक साथ लाकर वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय करना है। इसका गठन 1971 में हुआ।

International News inextlive from World News Desk