पुलिस के पास रिकॉर्ड नहीं

सिटी में हजारों की संख्या में किरायेदार रह रहे हैं। कोतवाली, सुभाषनगर, कैंट, बारादरी, इज्जतनगर व अन्य थाना क्षेत्रों में किराए पर लोग रहते हैं। ज्यादातर किराएदारों का मकान मालिकों द्वारा वैरीफिकेशन नहीं कराया जाता है। कई बार मकान मालिकों के लिए ये किरायेदार सिरदर्द बन जाते हैं। पूर्व में कई बार ये बात सामने आई है कि अपराधी यहां किराए पर मकान लेकर वारदातों को अंजाम देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।

मढ़ीनाथ में वैरीफिकेशन स्टार्ट

नए एसएसपी जे रवींद्र गौड ने इन किराएदारों का पुलिस वैरीफिकेशन कराने की योजना तैयार की है। इसके लिए उन्होंने एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही सीओज को भी मीटिंग में वैरीफिकेशन के निर्देश दिए हैं। सबसे पहले सुभाषनगर थाने के सुभाषनगर, मढ़ीनाथ व करगैना चौकी एरिया व बारादरी के संजय नगर से वैरीफिकेशन की प्रोसेस स्टार्ट की जाएगी। ये एरिया बहुत सघन हैं। इस वजह से इन्हीं इलाके में किरायेदार भी अधिक रहते हैं।

नौकरों का भी वैरीफिकेशन

किरायेदारों के साथ-साथ नौकरों का भी वैरीफिकेशन कराया जाएगा। सिटी के कई घरों व ऑफिसेस में नौकर काम करते हैं। ये नौकर कहां के रहने वाले हैं। उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं इस बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं होता है। कई वारदातों में इन नौकरों के लूट व चोरी की वारदात में शामिल होने का अंदेशा रहता है। कई बार रिकॉर्ड ना होने के कारण ये बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर निकल जाते हैं।

कैसे करा सकते हैं वैरीफिकेशन

अगर आपके यहां भी किरायेदार रहता है तो आप भी उसका आसानी से वैरीफिकेशन करा सकते हैं। इसके लिए यूपी पुलिस के वेबसाइट से या फिर थाना से किरायेदार का वैरीफिकेशन फार्म ले सकते हैं। इस फार्म में किरायेदार का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर, समेत अन्य डिटेल फिल कर उसे थाना में जमा कर सकते हैं। इस फार्म के मिलने के बाद पुलिस अपने लेवल पर आगे के वैरीफिकेशन की कार्रवाई करेगी। इस फार्म में मकान मालिक को अपनी भी डिटेल फिल करनी होगी।

377 लुटेरों का वैरीफिकेशन

वहीं क्रिमिनल्स पर नजर रखने के लिए गणतंत्र दिवस के दिन एसएसपी ने डिस्ट्रिक्ट के सभी चौकी इंचार्जों को उनके एरिया में रहने वाले 377 राबर्स का रिकॉर्ड तैयार कराया। सभी का वैरीफिकेशन कराया गया। वैरीफिकेशन के दौरान पता किया गया कि लुटेरे का नाम क्या है, उसका एड्रेस, उसकी मां-बाप के साथ-साथ फैमिली में रहने वाले कौन-कौन लोग हैं। वह किस-किस वारदात में शामिल रहा है। वह कब जेल गया और कब वापस आया। पुलिस ने जेल में बंद लुटेरों के परिजनों से भी पूछताछ की। वैरीफिकेशन में 249 रॉबर्स मौजूद मिले। 66 रॉबर्स जेल में हैं और 51 लापता हैं। इसके अलावा 7 रॉबर्स की मौत भी हो चुकी है। एसएसपी ने इन सभी पर चौकी इंचार्जों को नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं जिससे वो आगे किसी वारदात को अंजाम ना दे सकें।

यहां पर होगा वैरीफिकेशन

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन पर किरायेदारों के वैरीफिकेशन का प्रोसेस जल्द स्टार्ट कर दिया जाएगा। सीओज के साथ मीटिंग की गई है। सबसे पहले मढ़ीनाथ, सुभाषनगर, करगैना व संजय नगर एरिया को चिह्नित किया गया है। इन एरिया में ही ज्यादा संख्या में लोग किराए पर रहते हैं। चौकी इंचार्ज हर घर-घर में जाकर चेक करेंगे कि किस घर में कितने किरायेदार रह रहे हैं। उन किरायेदारों की डिटेल जमा कर एक फार्म फिल अप कराया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट में रहने वाले किरायेदार का डिस्ट्रिक्ट के थाना और अदर डिस्ट्रिक्ट के किरायेदार का उसके डिस्ट्रिक्ट से वैरीफिकेशन कराया जाएगा। अगर किसी किरायेदार के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज होगी या किसी अन्य क्राइम में उसका इंवाल्मेंट रहा होगा तो उस पर नजर रखी जाएगी।

45 गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस के दिन एसएसपी ने वारंट जारी होने के वाबजूद फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। एसएचओ व चौकी इंचार्ज को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट में 46 गैर जमानती वारंटियों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा 11 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.  एसएसपी ने बताया कि आगे भी इनकी गिरफ्तारी का अभियान चलाया जाएगा।

'सिटी के सभी किरायेदारों व नौकरों का वैरीफिकेशन कराया जाएगा। एसपी सिटी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। लुटेरों पर नजर रखने के लिए संडे 377 लुटेरों का वैरीफिकेशन कराया गया.'

-जे रवींद्र गौड, एसएसपी बरेली

'एसएसपी के निर्देश पर किरायेदारों के वैरीफिकेशन के लिए पहले मढ़ीनाथ, सुभाषनगर, करगैना व संजयनगर एरिया को चुना गया है। इन एरिया में ज्यादा संख्या में किरायेदार रहते हैं.'

-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली