चार मई को ही रक्षा मंत्री के साथ होगी 210 बी पर बातचीत

रक्षा मंत्री ने बुलाए सभी कैंट बोर्ड के सीईओ और उपाध्यक्ष

Meerut। बंगला नंबर 210 बी के आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण के बाद मलबा अभी वहीं पर पड़ा है। इस मलबे को हटाने के लिए कैंट बोर्ड एक मई को टेंडर करेगा। इसके बाद मलबे को हटाया जाएगा। पिछली बार की तरह ही कैंट बोर्ड इस मलबे से 30 से 40 लाख रुपये की कमाई करेगा।

रक्षा मं˜ाी से चर्चा

बंगला नंबर 210 बी के 62 कोठियों के ध्वस्तीकरण करने पर से चार मई को फैसला हो सकता है। क्योंकि चार मई को रक्षा मंत्री ने सभी कैंट बोर्ड के सीईओ और उपाध्यक्ष और सांसद को बुलाया है। इसी दौरान 210 बी के ऊपर भी चर्चा हो सकती है। क्योंकि कोर्ट ने बंगला 210 बी मॉल सहित कोठियों के भी ध्वस्तीकरण के आदेश दे रखे हैं।

कैंट एक्ट-लैंड पालिसी पर चर्चा

देश की 62 छावनियों के सीईओ, उपाध्यक्ष और सांसद के साथ चार मई को होने वाली बैठक में कैंट एक्ट में बदलाव व लैंड पालिसी में बदलाव को लेकर चर्चा होगी।

कैंट बोर्ड आरआर मॉल के मलबे को हटाने के लिए एक मई को टेंडर प्रक्रिया करेगा। टेंडर होने के बाद उस मलबे को हटाया जाएगा। 210 बी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

एमए जफर, प्रेस प्रवक्ता, कैंट बोर्ड