अपना 199वां टेस्ट खेल रहे सचिन को शेन शिलिंगफोर्ड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और इस दौरान दो चौके लगाए.

ऑफ़ स्पिनर शिलिंगफ़ोर्ड ने सचिन को 'दूसरा' गेंद से आउट किया. सचिन ने इस गेंद पर रक्षात्मक खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पिछले पैड से जा टकराई.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की जिस पर इंग्लैंड के अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने सचिन को आउट क़रार दिया.

सचिन को इस गेंद को खेलने में पहले भी परेशानी रही है.

सचिन जब आउट होकर स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया लेकिन मास्टर ब्लास्टर सिर झुकाए चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ गए.

भारत ने दूसरे दिन का खेल 37 रन के स्कोर से शुरू किया.

भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन और मुरली विजय ने की और सुबह उनके विकेट सबसे पहले गिरे.

चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा था.

शेन शिलिंगफ़ोर्ड का विकेट इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ही लिया था.

International News inextlive from World News Desk