-बसपा जिलाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर किया हंगामा

FATEHPUR: जहानाबाद थाने के कलाना गांव में लगी संविधान निर्माता बाबा साहब डा। भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रविवार की रात किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी। सोमवार को खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर सोमवार को बसपाई मौके में पहुंचे और इसके बाद थाने में मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की तहरीर दी गई। बसपाइयों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोमवार को गांव के रामबली संखवार ने दोपहर बाद मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो बसपा के नेताओं को इसकी सूचना दी। इस पर जिलाध्यक्ष राजेश अम्बेडकर, नगर पंचायत जहानाबाद के पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारुल हक, शिव गोपाल शुक्ल, देवी प्रसाद कुरील, राजा अवस्थी आदि गांव पहुंचे। सभी ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा। इसके बाद देर शाम थाने पहुंचे। यहां पर रामबली संखवार ने अम्बेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की तहरीर दी। इस पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज किया है। वादी रामबली ने बताया कि बाबा साहब की मूर्ति का एक कान व पीछे की तरफ मूर्ति को साधने के लिए जो टेक होती है, उसे तोड़ा गया है। एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला संज्ञान आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। उधर मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर से बसपाइयों में उबाल है। एसपी ने स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त तेज करा दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने घटना के बाबत कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है।