घूर कर देखने में हुई झड़प

जब नोबाल पर बोल्ड होने के बाद अंपायर द्वारा डेविड वार्नर को वापस बुला बुलाया गया तो उन्होंने इस दौरान मैदान के बीच विकेट का जश्न मना रहे आरोन की तरफ घूरकर देखा और अगली गेंद उन्होंने छोड़ दी. इसके बाद वार्नर, आरोन, शेन वाटसन और शिखर धवन आपस में ही उलझ गए. यह देखकर वहां मौजूद अंपायर ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया. अगली गेंद के बाद अंपायर इयान गूड ने सिली मिडआन पर खड़े धवन से बात की, जबकि विराट कोहली ने वार्नर को शांत कराने की कोशिश की.

अचानक से बदल गया माहौल

यह पूरी घटना 34वें ओवर की थी जब आरोन को गेंद सौंपी गई थी. आरोन ने दूसरे ओवर में वार्नर को बोल्ड कर दिया जो उस समय वह 66 रन पर खेल रहे थे. अंपायर ने हालांकि इसे नोबाल करार दिया जिससे वार्नर को जीवनदान मिल गया. खिलाड़ियों के बीच हुई यह झडप इससे पहले फिलीप ह्यूज की त्रासदी मौत के बाद अभी तक दोनों टीमें आपसी संयम के साथ खेल रही थी. अभी कल ही जब कोहली को मिशेल जानसन की बाउंसर लगी थी तब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनका हाल जानने के लिये उनकी तरफ दौड़ पड़े थे, लेकिन आज अचानक से माहौल बदल गया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk