-केवड़ा गांव में पत्थलगड़ी के लिए पत्थर ले जाते पुलिस ने दो लोगों को किया था गिरफ्तार

-ग्रामीण दोनों आरोपितों को तत्काल मुक्त करने की मांग पर अड़े

-पुलिस ने तीन दिन में छोड़ने का दिया आश्वासन, एक गुट माना, दूसरा जाम लगा डटा रहा

खूंटी : पत्थलगड़ी के लिए लाए गए पत्थर के साथ दो लोगों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद खूंटी के मुरहू में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। तकरीबन दो हजार से अधिक ग्रामीणों ने मुरहू थाने का घेराव करते हुए रांची-चाईबासा एनएच-75 को जाम कर दिया। ग्रामीण गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग पर खबर लिखे जाने तक अड़े हुए थे। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

अरेस्टिंग पर गुस्सा

जानकारी के अनुसार केवड़ा गंाव में पत्थलगड़ी के लिए ट्रैक्टर से पत्थर लेकर जा रहे मंगल पूर्ति और हीरा लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो विरोध में दो हजार से अधिक ग्रामीण आदिवासियों ने मुरहू थाना को घेर लिया और रांची- चाईबासा एनएच 75 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ और डीएसपी ग्रामीणों से बात की लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन पर डटे रहे। पुलिस ने तीन दिनों में गिरफ्तार आरोपितों को छोड़ने की बात कही। जिस पर ग्रामीणों के एक गुट ने बात मान ली और जाम हटाया, लेकिन दूसरा गुट तत्काल छोड़ने की बात को लेकर जाम पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स, सैप आदि के जवान मौजूद। खबर लिखे जाने तक देर शाम तक स्थिति तनावपूर्व बनी हुई थी। भारी संख्या में फोर्स तैनाती के बावजूद पुलिस बल प्रयोग से बच रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही केवड़ा में पत्थलगड़ी की योजना थी, लेकिन पत्थर पकड़ लिए जाने के बाद योजना ठप हो गई।

---------------