- कड़ी सुरक्षा में जलाभिषेक और अलविदा जुमे की नमाज

- आईजी, डीआइजी और एसएसपी ने अलग-अलग एरिया में किया दौरा

Meerut: औघड़नाथ मंदिर के साथ-साथ महानगर में दो दर्जन मंदिरों में कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक हुआ। रमजान माह का आखिर जुमा होने के कारण मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर नमाज अदा कराई गई। दोनों ही त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी, डीआईजी और एसएसपी अलग-अलग एरिया में निकले थे। तीनों ही अफसरों ने औघड़नाथ मंदिर का जायजा लेने के बाद जलाभिषेक भी किया। सुबह से टेंशन में दिखने वाले अधिकारी शाम को नार्मल वे में दिखाई दिए।

कहां-कहां हुई व्यवस्था

शिवरात्रि पर जलाभिषेक के चलते औघड़नाथ मंदिर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। एक एरिया को आरएएफ के हवाले कर दिया, जबकि दूसरे एरिया पर एटीएस के कमांडो मोर्चा संभाल रहे थे। प्रत्येक एरिया की जिम्मेदारी पर सीओ को प्रभारी बनाया था। मंदिर के अंदर का जिम्मा भी सीओ के सुपरविजन में महिला पुलिस और सादी वर्दी में कांवडि़यों के रूप में पुलिस लगाई थी। पूरे मामले की मॉनीटरिंग सुबह चार बजे से एसपी सिटी ओमप्रकाश ने संभाल ली थी। मंदिर में सुरक्षा के प्रभारी सीओ मनीष मिश्र को बनाया गया था। वहीं महानगर के करीब दो दर्जन मंदिरों में एक एसआई और पांच कांस्टेबिलों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। दोपहर को अलविदा जुमा होने के कारण मस्जिदों में पुलिस की तैनाती कर दी गई। चार सीओ तथा थाने के प्रभारियों को फोर्स के साथ अपने-अपने एरिया में पड़ने वाली मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लगाया गया था। करीब ढाई बजे तक अलविदा जुमा की नमाज अदा करा दी गई है। आईजी आलोक शर्मा, डीआईजी के। सत्यनारायण और एसएसपी ओंकार सिंह मोर्चा संभाले हुए थे।