District wise जारी हुआ budget

यूपी के सभी डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी जरूरत के हिसाब से बजट जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत फतेहपुर के थाना खखरेरू में 18 आवासीय भवनों व ललौली थाना में 18 आवासीय भवनों के निर्माण के लिए क्रमश: लगभग 1.48 करोड़ व 1.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। जिन्हें तत्काल आवंटित कर दिया गया। इसी तरह बिजनौर के बिजनौर के नूरपुर थाना में 36 भवनों के लिए 3.13 करोड़, हमीरपुर के जलालपुर थाना में 12 भवनों के लिए 87 लाख रुपए जारी किए गए। नक्सल प्रभावित डिस्ट्रिक्ट सोनभद्र के थाना राबटर््सगंज में मुख्य अष्टकोणीय प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए 1.20 करोड़ रुपए जारी किए गए। बुलंदशहर में डिबाई फायर स्टेशन के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए लगभग 2.10 करोड़ रुपए जारी किए गए है। रायबरेली के बछरावॉ फायर स्टेशन के आवासीय भवनों को तैयार कराने के लिए 2.96 करोड़ रुपए जारी किए गए। इसके साथ ही इसे निर्धारित समय के भीतर तैयार करने के कड़े निर्देश दिए गए।

डिपार्टमेंट अपने कर्मचारियों व ऑफिसर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कई योजनाएं संचालित कर रहा है। नए भवनों के निर्माण की प्रक्रिया भी इन योजनाओं में से एक है।

सूर्य कुमार शुक्ला

एडीजी, पीएचक्यू