PATNA : अब तक आप एरिया और अपना काम समझ रहे थे। आपको पहले से इसलिए तैनात किया गया था कि अच्छे से जान सको कि आपको करना क्या है। गांधी मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़ अब उमड़ेगी। आपकी रियल ड्यूटी अब स्टार्ट होगी। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे। ये ब्रिफिंग थी पटना के एसएसपी मनु महाराज की, एसएसपी उन्हीं पुलिस ऑफिसर्स और जवानों को ब्रिफ कर रहे थे, जिन्हें पूरे गांधी मैदान और आसपास के एरिया में सुरक्षा इंतजामों में लगाया गया है।

भीड़ को मैनेज करना है जरूरी

पुलिस ऑफिसर्स व जवानों को एसएसपी ने सख्त हिदायत दी। उन्होने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध सामान, जो भी दिखे उसकी सूचना तुरंत दें। ऐसा कभी न करें कि सब कुछ आपकी आंखों के सामने हो रहा हो और आप मूकदर्शक बने रहो। गांधी मैदान एक ऐसी जगह है जहां सीरियल ब्लास्ट और अफवाह के कारण भगदड़ मची। दोनों ही वारदातों में कई लोगों की जानें गई। इसका उदाहरण देते हुए एसएसपी ने बताया कि गांधी मैदान में श्रद्धालुओं की भाड़ी उमड़ेगी। जिसे मैनेज करना बेहद जरूरी है। खासकर श्रद्धालुओं के बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतनी होगी।

पुलिस वालों को मिली खास इंस्ट्रक्शन

क्या करें

ड्यूटी के दौरान वर्दी का पूरा पालन करें.ं

आने वाले श्रद्धालुओं के मर्यादा का ख्याल रखें।

महिला श्रद्धालुओं की जांच महिला पुलिस ही करें।

भीड़ में बुजुर्गो, दिव्यांगों, बच्चों और महिलाओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

श्रद्धालुओं के साथ की जाने वाली बातचीत नम्र और आदर पूर्वक करें।

किसी संदिग्ध व्यक्ति या सामानों को देखने पर तुरंत अपने सीनियर ऑफिसर को इंफॉर्म करें।

किसी प्रकार की आकास्मिक घटना होने पर तुरंत अपने सीनियर ऑफिसर को इंफॉर्म करें।

अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखें तथा उचित कार्रवाई करें।

ड्यूटी पर समय से पहुंचे

इंचार्ज अपने साथ लगाए गए पुलिस जवानों को डेली ब्रिफ करें, ताकि उनके मन को शंका न हो।

सेवादारों और प्रशासन से समन्वय बनाए रखें।

पुलिस फोर्स आपस में समन्वय बनाए रखें और एक-दूसरे का सहयोग करें।

अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और उनसे सख्ती से निपटें।

क्या न करें

वर्दी के साथ किसी प्रकार का जैकेट, मफलर, गमछा या किसी धार्मिक चिन्ह का इस्तेमाल न करें।

अनावश्यक मोबाइल का यूज न करें।

ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार के नशे का

सेवन न करें।

ड्यूटी बदलने के दौरान दूसरे पुलिस कर्मी के आने के बाद ही अपनी जगह छोड़ें।

आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और वीआईपी गेस्ट का फोटो या विडियोग्राफी न करें।

श्रद्धालुओं के साथ कठोर श?द और अशोभनीय व्यवहार न करें।

मिले उपकरणों को ड्यूटी बदलने के दौरान अपने दूसरे साथी को दे कर ही जाएं।

ड्यूटी के दौरान सरकारी उपकरणों का दुरुपयोग न करें।

ड्यूटी में एक जगह जमा होकर बात न करें।

किसी भी स्थिति में भीड़ को जमा न होने दें और न अफवाह फैलने दें।

लावारिस वस्तु को खुद न छुएं और न किसी को छुने दें। अपने सीनियर ऑफिसर को

इंफॉर्म करें।