-खुफिया एजेंसी को मिले पुख्ता सबूत -बीते 22 नवंबर को रामनगर में सीएम योगी की हुई जनसभा में था नईम -मुख्यमंत्री के काफिले पर भी बनाए हुए था नजर एनआईए के हत्थे चढ़े आतंकी नईम के निशाने पर सीएम योगी थे, ये तो खुफिया एजेंसियों ने पहले ही आशंका जताई थी लेकिन नईम से पूछताछ के बाद कई ऐसे छिपे राज सामने आये हैं जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। सोर्सेज की मानें तो लश्कर के आतंकी नईम की नजर पीएम के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी के होने वाले कार्यक्रम पर थी। निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बीते 22 नवंबर को रामनगर में जब योगी आदित्यनाथ सभा कर रहे थे तब नईम वहां मौजूद था। इस सभा के बाद नईम सीएम के काफिले पर भी नजर बनाए हुए था। इससे पहले अगस्त माह में भी सीएम योगी के वाराणसी दौरे के दौरान नईम वहां मौजूद था। यही नहीं नईम योगी की सुरक्षा समेत अन्य जानकारियों को वह पाकिस्तान में बैठे अपने आका लश्कर कमांडर रेहान तक पहुंचा रहा था। नईम के मोबाइल में कौन है वो युवती सोर्सेज की मानें तो नईम के पास से बरामद मोबाइल फोन से जांच एजेंसी को बनारस की एक युवती की फोटो मिली है। नईम इस युवती के साथ बनारस आने से पहले से ही सम्पर्क में था। इसलिए जांच एजेंसी अब इस युवती की तलाश में जुटी है। नईम जिस शहर की रेकी करने जाता, चैटिंग एप के जरिए पहले उस शहर की किसी युवती से दोस्ती करता। सोर्सेज की मानें तो ये भी पता चला है कि नईम किसी भी शहर में पहुंचने के बाद उक्त युवती से संपर्क करता था और घूमने के बहाने संवेदनशील क्षेत्रों की वीडियो व तस्वीरें उतारकर लश्कर के कमांडर तक पहुंचाता था।