अब और बढ़ी सतर्कता

सूचना में इस बात का उल्लेख किया गया है कि तिहाड़ जेल में बंद खूंखार आतंकवादियों को उनके साथी छुड़ाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए वे जेल पर हमला कर सकते हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय के परामर्श के बाद हाई अलर्ट जारी जारी है. उल्लेखनीय है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह खतरा जताया गया है. इससे पहले भी इस तरह की सूचनाएं मिल चुकी हैं यहां तक की जेल के आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा की व्यवस्था सख्त कर दी गई है. 26 जनवरी को देखते हुए यहां पहले की सतर्कता थी लेकिन नए खतरे की आशंका के तहत यहां पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी किया गया है.

विशेष स्थानों पर पैनी नजर

पाकिस्तान में पेशावर के हमले के बाद हिंदुस्तान में भी गड़बड़ी फैलाने की धमकी आतंकियों की ओर से दी गई है. ऐसे में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में इस वक्त कई खूंखार आतंकवादी, बड़े अपराधी बंद हैं. इसे देखते हुए जेल के अंदर और जेल के आसपास होने वाली हर हलचल पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk