कप्तानी का मजा ले रहे हैं कोहली
हाल ही में हुए इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच की श्रंखला के दूसरे टेस्ट में शतकवीर बने विराट कोहली ने कहा है कि हालाकि कप्तानी की वजह से निश्चित रूप से अतिरिक्त भार होता है, लेकिन अभी उन्हें मजा आ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक उन्हें इसमें आनंद आ रहा है तब तक वे इस दायित्व को संभालना जारी रखेंगे। ये बात सही भी लग रही है। इस मैच की दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाने वाले विराट ने कप्तान की तरह नेतृत्व करते हुए एक तरह से अकेले दम पर टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया।

टेस्ट मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का रिकॉर्ड
इस मैच में कुल 200 रन बनाने वाले विराट ने ये कारनामा चौथी बार कर दिखाया है। इस तरह से वे सबसे ज्यादा बार ये कमाल करने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। इससे पहले नवाब मुसूर अली खान पटौदी और सुनील गावस्कर के दो दो बार ऐसा किया था। इसके अलावा कोहली ने कई और कीर्तिमान बनाये हैं। ये है टेस्ट मैच में कप्तान रहते हुए 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट।

कैप्‍टेंसी बोझ नहीं है विराट के लिए

Images courtesy HT

शिखर पर पहुंचने की राह पर कोहली
विराट कोहली दुनिया के महानतम क्रिकेटरों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 50वां टेस्ट मैच खेला। 50 टेस्ट मैचों में विराट से पहले उनसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ही बना सके हैं। विराट ने 50 टेस्ट खेलने के बाद 14 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 48 की औसत से 3891 रन बनाए हैं। जबकि द्रविड़ 22 अर्धशतक और 9 अर्धशतक सहित पहले 50 टेस्ट मैचों में 52 की औसत से 4135 रन बनाए थे। वहीं सहवाग ने अपने पहले 50 टेस्ट मैचों में 12 शतक और  12 अर्धशतक की मदद से 51.2 की औसत से 4103 रन बनाए थे।

रैंकिंग में ऊपर आये
इसके साथ ही हाल ही में सामने आयी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट 6 स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप फाइव बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। जहां पहले वे 10वें पायदान पर थे वहीं अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। ये विराट कोहली के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। मौजूदा रैंकिंग में विराट के आगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 897 अंक के साथ पहले स्थान पर, 844 अंक के साथ दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं। उसके बाद 838 के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं। फिर 822 अंक लेकर विराट चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं 809 अंक लेकर पांचवें पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk